भुवनेश्वर: ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,996 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,43,117 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले बृहस्पतिवार को एक दिन में सबसे अधिक 3,991 नए मामले सामने आए थे.
उन्होंने बताया कि 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या भी बढ़कर 605 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,359 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए. वहीं अन्य 1,637 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए.
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 34,458 लोगों का इलाज जारी है और 1,08,001 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के 23.23 लाख नमूनों की जांच की गई है.
देश में चिंताजनक माहौल, 90 हजार के अधिक दर्ज हो रहे मामले
वहीं, आपको बता दें कोरोना के मामलों देश भर में तेजी से बढ़ते दिख रहे है. दुनिया भर कोरोना संक्रमण मामलों में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनान वाला देश भारत बन चुका है. देश भर में एक दिन में 95 हजार मामले सामने आ रहे है, जो बेहद ही चौकाने वाला है. राहत की बात ये है कि मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की जा रही है, साथ ही मरीज ठीक भी अच्छी संख्या में हो रहे है.
देश भर में कोरोना मामलों की संख्या 4566726 हो गई है, वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 76271 हो गया है.
यह भी पढ़ें.
कोरोना के बीच देशभर में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कैंपस जाने से पहले जान लें जरूरी बातें
ईरान में कोरोना का कहर, स्कूल में नेट के अंदर पढ़ रहे हैं बच्चे, वायरल हुई तस्वीर