भुवनेश्वर: ब्रिटेन से ओडिशा लौटे करीब 62 यात्रियों का अभी पता नहीं चला है. उनकी तलाश अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कल कहा था कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इन 62 लोगों ने अपने क्वॉरन्टीन की अवधि पूरा कर ली है. ये 62 लोग अपना फोन नहीं उठा रहे हैं.
निरंजन मिश्रा ने कहा था, "हम उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा सके." 30 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से ओडिशा में कुल 181 यात्री लौटे हैं. इनमें से 119 लोग कोविड-19 की जांच में से होकर गुजरे हैं और छह वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. डॉ मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने अपने डिक्लेरेशन में गलत जानकारी दी हो, जिसके कारण उनका पता लगाना संभव नहीं हो पा रहा है.
ओडिशा में कोरोना की मौजूदा स्थिति
ओडिशा में कोविड-19 के 263 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,001 हो गयी. वहीं, संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,868 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नए मामलों में 151 मामले अलग-अलग आइसोलेशन केंद्रों से हैं जबकि शेष की पहचान संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान हुई. सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 32 मामले आए, इसके बाद बारगढ़ में 23 और बोलनगिर में 22 मामले आए.
चार जिलों ढेंकानाल, गजपति, कंधमाल और कोरापुट में सोमवार से कोई नया मामला नहीं आया है. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत बालासोर, कालाहांडी, खुर्दा और पुरी जिलों में हुई. ओडिशा में वर्तमान में 2,688 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3 लाख 24 हजार 392 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण से अब तक 53 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण दर 4.78 फीसदी है. अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में सोमवार को 26 हजार 722 नमूनों की जांच हुई.
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट, छह महीने बाद एक्टिव केस घटकर 2.7 लाख हुए