(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओडिशा: भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड में 12 लोगों के मरने की आशंका, चार लापता
अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश से प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ के जवान सहित एक बचाव दल को भी भेजा दिया गया है.
भुवनेश्वर: ओडिशा के गजपति जिले में 'तितली' तूफान के बाद हुई भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशंका है जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं. यह जानकारी स्पेशल राहत आयुक्त बी पी सेठी ने शनिवार को दी. आयुक्त ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को उस समय हुई भारी बारिश के चलते कुछ ग्रामीणों ने एक गुफानुमा जगह में शरण ले ली थी.
स्पेशल राहत आयुक्त ने बताया कि गजपति जिले के जिलाधिकारी को घटनास्थल पर जाने और स्थिति का जायजा लेकर आने के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके साथ ही सेठी ने कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी प्रावधानों के मुताबिक, प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी.
अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश से प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ के जवान सहित एक बचाव दल को भी भेजा गया है. पालसा के नजदीक गोपालपुर के दक्षिण-पश्चिम में बृहस्पतिवार को चक्रवात के कारण भूस्खलन हुआ था.
इस बीच अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में पानी घटने के साथ ही राहत और बचाव का काम जारी है. सीएम नवीन पटनायक स्थिति की समीक्षा करने के लिए गंजम, गजपति और रायगढ़ा जिलों सहित कुछ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
यह भी पढे़ं-
छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष ने 'हाथ' छोड़ थामा कमल
PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया ई-मेल
चक्रवात तितली: आंध्र प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगी 1200 करोड़ रुपये की मदद