Odisha Ambulance: ओडिशा (Odisha) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राज्य के जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur) में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में गाड़ी रोक कर शराब (Alcohol) पी ली. इतना ही नहीं घायल मरीज को शराब पीने का ऑफर किया.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कि एंबुलेंस ड्राइवर अपने और मरीज के लिए पेग बना रहा है. एक पैर में प्लास्टर के साथ स्ट्रेचर पर लेटे शख्स को धीरे-धीरे शराब पी रहा है. यह अजीबोगरीब घटना ओडिशा के जगतसिंहपुर में सोमवार (19 दिसंबर) को सामने आई है.
किया यह दावा
रास्ते पर जा रहे लोगों ने इस दौरान एंबुलेंस ड्राइवर को पकड़ा तो उसने बताया कि मरीज ने खुद शराब पीने के लिए कहा. मरीज के साथ महिला और बच्चा भी था. फिलहाल वायरल वीडियो वेरिफाई नहीं हो सका है. इस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं फिलहाल मरीज ने अब तक कुछ नहीं कहा है.
प्रशासन ने क्या कहा?
जगतसिंहपुर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. डॉ क्षेत्रबासी दास (CMO) ने कहा कि यह प्राइवेट एंबुलेंस थी. इसको लेकर हम कुछ नहीं कह सकते. आरटीओ और पुलिस स्टेशन को चालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए है. वहीं स्थानीय लोगों ने पूरे मामले पर जांच की मांग की है.
पुलिस ने क्या कहा?
इंस्पेक्टर इंचार्ज जुगल किशोर दास (Jugal Kishore Das,) ने कहा कि पूरे मामले पर फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. हम जांच शिकायत होने पर ही शुरू कर सकते हैं. शुरुआती तौर पर यह मामला ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का लगता है. आगे कोई एफआईआऱ कराएगा तो हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. फिलहाल हम भी हम कुछ नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Mysterious Sound In Odisha: ओडिशा के 3 जिलों में रहस्यमयी आवाज से सहमे लोग सड़कों पर उतरे, आखिर क्या थी वजह?