नई दिल्ली: रामनवमी का पावन पर्व राम भक्त देशभर में मना रहे हैं. ओडिशा के एक कलाकार ने इस अवसर पर भगवान राम की सिर्फ 4.1 सेमी. ऊंचाई की लकड़ी की मूर्ति बनाई है. कलाकार का दावा है कि यह भगवान राम की दुनिया में सबसे छोटी मूर्ति है.


गंजम जिले के रहने वाले सत्यनारायण मोहराना ने इसे बनाया है. मोहराना ने बताया कि उन्होंने बताया कि वह मंदिर नहीं जाते बल्कि घर पर रहकर ही भगवान राम की पूजा करते हैं.


 






कोरोना की दूसरी लहर के बीच सत्यनारायण ने लोगों से मंदिर न जाकर घर में रहकर ही भगवान की पूजा करने की अपील की है.