ओडिशा के आर्टिस्ट ने पेड़ पर बनया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट, पेड़ों की अवैध कटाई रोकने का किया अनुरोध
ओडिशा के मयूरभंज में एक आर्टिस्ट ने पेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाकर उनसे जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान देने का अनुरोध किया है.

मयूरभंज: ओडिशा के मयूरभंज के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में एक आर्टिस्ट ने पेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बनाकर उनसे जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान देने का अनुरोध किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आर्टिस्ट समरेंद्र बेहरा ने कहा, "इस पोर्टेट के माध्यम से मैं मोदी जी से इस जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान देने के लिए एक प्रार्थना करना चाहता हूं. मैं ओडिशा के मयूरभंज जिले का एक छोटा आर्टिस्ट हूं. मैं यह बात जानता हूं कि मैं व्यक्तिगत रूप से अपने माननीय प्रधान मंत्री से नहीं मिल सकता."
Odisha: An artist has carved a portrait of Prime Minister Narendra Modi on a tree in Similipal National Park in Mayurbhanj. Samarendra Behera says, "Through this portrait, I want to send a request to Modi ji to take note of illegal felling of trees in this forest". (11.12.2020) pic.twitter.com/58j7hgYfqJ
— ANI (@ANI) December 11, 2020
पेड़ों पर चित्र बनाकर देते हैं पर्यावरण बचाने का संदेश बेहरा ने यह भी कहा कि वह देश के विकास-संबंधी और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "यही कारण है कि मैंने उन्हें धन्यवाद देने के लिए जंगल के अंदर एक पेड़ पर उनका पोर्टे बनाया है. साथ ही सभी को हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए मैसेज देना चाहता हूं"
बेहरा ने जंगल के अंदर और बाहर पेड़ों पर विभिन्न चित्र बनाए हैं. वह हमेशा अपने चित्रों के माध्यम से समाज को एक संदेश देने की कोशिश कर रहा है जिससे पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखा जा सके. वह ओडिशा में "आर्टिस्ट ऑफ एनवायरनमेंट " के रूप में लोकप्रिय है.
PM मोदी पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- 2014 से आपने सब कुछ कहा और कभी भी नहीं सुना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

