Rahul Gandhi On Odisha Assault Case: ओडिशा के भुवनेश्वर में ऑर्मी ऑफिसर और उसकी मंगेतर के साथ बर्बरता और यौन हिंसा के मामले पर राजनीति गरमा गई है. इस मामले पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि ओडिशा में घटित भयंकर घटना ने देश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.


कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखी. जिसमें उन्होंने लिखा कि ओडिशा पुलिस से मदद मांगने गए एक सेना अधिकारी को बेरहमी से पीटा गया और उनकी मंगेतर को कस्टडी में उत्पीड़ित किया गया. यह घृणित घटना पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है.


BJP सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध हुआ बेकाबू


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध पूरी तरह से बेकाबू और निरंकुश हो चुका है. जब सरकारी तंत्र के ही भीतर अन्याय पनपता और शरण पाता है तो आम नागरिक सहायता की आस किससे लगाए? इस घटना के सभी दोषी सख्त से सख्त कानूनी सजा के पात्र हैं. उनके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई कर आज भारत की जनता, खास कर महिलाओं के समक्ष न्याय और सुरक्षा की मिसाल पेश करने की दरकार है.


 






क्या है पूरा मामला?


आर्मी कैप्टन की मंगेतर ने जमानत मिलने के बाद बताया कि वह अपने दोस्त, सेना अधिकारी के साथ देर रात करीब एक बजे अपना रेस्तरां बंद कर घर लौट रही थी. तभी कुछ युवकों ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. उसने कहा कि इसके बाद वे मदद मांगने के लिए भरतपुर थाने गए.


महिला का आरोप है कि जब हम केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो वहां एक महिला सिपाही सादी वर्दी में थी. हमने उनसे केस दर्ज करने और बदमाशों को पकड़ने के लिए एक पैट्रोलिंग टीम भेजने के लिए कहा, मेरी मदद करने के बजाय, उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया.


ये भी पढ़ें: कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ' 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ'