PM Modi In Odisha: देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (29 मई) को ओडिशा में प्रचार किया और दावा किया कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ लेगा.


ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "4 जून को ओडिशा विकास की एक नई यात्रा की शुरुआत का गवाह बनेगा. आज मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. मैं आप सभी को 10 जून के लिए निमंत्रण देता हूं, क्योंकि इस तारीख को ओडिशा में बीजेपी का सीएम शपथ लेगा, जो यहीं की मिट्टी में पला-बड़ा यहीं का बेटी या बेटा होगा."


‘नवीन पटनायक की तबियत कैसे खराब हुई, कराएंगे जांच’


पीएम मोदी ने चुनावी सभा में बड़ी बात कहते हुए कहा, “आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई. नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं, जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं? ओडिशा में हमारी सरकार बनने के बाद और आपको एक ओडिया मुख्यमंत्री देने के बाद, हम एक विशेष समिति का गठन करेंगे जो इस बात की जांच करेगी कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबीयत कैसे और क्यों खराब हुई. हम उस रिपोर्ट के निष्कर्षों को सार्वजनिक करेंगे.”


‘कांग्रेस और बीजेडी ने ओडिशा को लूटने का काम किया’


पीएम मोदी ने कहा, “ओडिशा सिर्फ इसलिए गरीब है क्योंकि इसे पहले कांग्रेस के नेताओं ने लूटा फिर 25 साल से बीजेडी के नेता लूट रहे हैं. ओडिशा में पहले जो इंडस्ट्री लगी हुई थी वह भी बंद हो गई है. सड़कें नहीं बनीं, रेल, पोर्ट कनेक्टिविटी नहीं बनी. जो काम हुए हैं, उनमें से ज़्यादा काम बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने किए हैं.”


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: PM मोदी को ढोकला क्यों चढ़ाना चाहती हैं ममता बनर्जी, बताई इसके पीछे की वजह