ओडिशा: बीजू जनता दल के विधायक ने 49 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, पेंटिग में आए सबसे ज्यादा नंबर
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक पूर्ण चंद्र स्वैन ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को सफलतापूर्वक निकाल लिया है. विधायक समेत 5,233 छात्र ने ऑफलाइन मोड दसवीं परीक्षा पास कर ली है.
भुवनेश्वर: सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक पूर्ण चंद्र स्वैन ने दसवीं की परीक्षा में सफलता पायी है. पूर्ण चंद्र स्वैन दरअसल उन 5,233 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने ऑफलाइन मोड दसवीं बोर्ड की सफतलतापूर्वक निकाली है.
जानकारी के मुताबिक, 5,233 छात्र परीक्षा में सफल रहे जबकि 141 विद्यार्थी परीक्षा को कलीर करने में असफल रहे. बता दें, करीब 80.83 फीसदी विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा पास की है. इन छात्रों में 3,100 पुरुष और 2,133 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
500 में से 340 अंक विधायक ने प्राप्त किए
गंजम जिले के सूरदा से बीजद विधायक श्री स्वैन ने 49 साल की उम्र में परीक्षा दी. उन्होंने परीक्षा में 500 में से 340 अंक प्राप्त करके बी-2 ग्रेड के साथ परीक्षा में सफलता पायी. विधायक गंजम जिले के भंजनगर के सुरदा गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा में शामिल हुए थे.
सेहत को देखते हुए विधायक को आइसोलेशन रूम दिया गया था
स्कोरकार्ड के मुताबिक, विधायक ने पेंटिंग में सबसे अधिक 85 और उड़िया और सोशल साइंस में 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल किए. विधायक की सेहत को देखते हुए उन्हें आइसोलेशन रूम दिया गया था. सत्तारूढ़ दल के विधायक ने पहले भी कई बार मैट्रिक की परीक्षा में बैठने की कोशिश की थी लेकिन राजनीति और सामाजिक गतिविधियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण ऐसा करने में असफल रहे.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा ने 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच राज्यभर के 504 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें.
UP News: कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, मथुरा में 7 लोगों की मौत से हड़कंप
DA Increase in UP: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, 11 फीसदी DA के प्रस्ताव को मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)