भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी की ओडिशा इकाई ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के आम चुनाव में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. बीजेपी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि मोदी को पुरी से पार्टी का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पार्टी के संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा. पांडा ने कहा, ''इस संबंध में अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड लेगा.''
हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में पुरी में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि मोदी की उम्मीदवारी राज्य के तटीय इलाके में राजनीतिक स्थिति को बदलेगी. इस क्षेत्र को नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) का गढ़ माना जाता है.
भारत-रूस के बीच 8 समझौते, पीएम मोदी बोले- समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक होगा विशाल विस्तार
पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट बीजेपी के पास है जबिक शेष छह सीटों पर बीजू जनता दल का कब्जा है.
यह भी देखें