Odisha Bus Accident: ओडिशा के गंजम में कलिंगा घाट के पास मंगलवार की रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर बस पटलने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई जबकि उस पर सवार 40 यात्री घायल हो गए. फायर ऑफिसर प्रधान ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पर्यटक दरिंगबाडी से वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि जरूर ऐसे ब्रेक फेल होने की वजह से या फिर घाट रोड पर नया ड्राइव होने की वजह से ऐसा हादसा हुआ है.
असम में ट्रक ने पांच लोगों को कुचला
असम के दर्रांग जिले के सिपाझार में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर चारियाली कॉलेज के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक लोगों को कुचलने के बाद ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर किया गया है.
बाराबंकी में कंटेनर से टकराई बेकाबू कार
बाराबंकी जिले के सफदरगंज इलाके में पल्हरी चौराहे के निकट बुधवार को सुबह अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही एक कार की, सामने से आ रहे एक कंटेनर से हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय के अनुसार, सफदरगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र पल्हरी चौराहे के निकट सुबह करीब आठ बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो कर सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. वह सभी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर एक मवेशी के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई जिससे हादसा हुआ. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case: 'हिंदुओं को सौंपा जाए ज्ञानवापी परिसर,' वाराणसी जिला कोर्ट में दायर नई याचिका पर आज सुनवाई