Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) सोमवार (22 मई) को अपने कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अगले साल होने वाले विधानसभा और आम चुनाव से पहले सीएम पटनायक की कैबिनेट में थोड़ा फेरबदल हो सकता है और लोक सेवा भवन में नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट में दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद फेरबदल करना जरूरी हो गया था. इसके अलावा जनवरी में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की हत्या के बाद से एक और पद खाली है.
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले ओडिशा विधानसभा स्पीकर बिक्रम केशरी अरुखा और दो कैबिनेट मंत्रियों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. जिनमें समीर रंजन दास और श्रीकांत साहू के नाम शामिल हैं. समीर रंजन दास ने राज्य में शिक्षा मंत्रालय तो श्रीकांत साहू ने श्रम मंत्रालय संभाल रखा था. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पटनायक के पांचवें कार्यकाल में यह दूसरा कैबिनेट फेरबदल हो सकता है.
इस्तीफा देने वाले नेताओं को भी दी जा सकती है जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले नेताओं को अगले साल आम चुनाव से पहले बीजेडी यानी बीजू जनता दल में जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा ओडिशा विधानसभा स्पीकर बिक्रम केशरी अरुखा ने डिप्टी स्पीकर रजनीकांत सिंह को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा था कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''मैंने अध्यक्ष के रूप में अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया है. मैं इसी तरह की प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा करता रहूंगा. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा.''
ओडिशा की कैबिनेट में वर्तमान मेंं 19 मंत्री हैं और अध्यक्ष पद की रेस में देबी प्रसाद मिश्र, प्रफुल्ल सामल, अमर प्रसाद सत्पथी और बद्री नारायण पात्र के नाम आगे चल रहे हैं, जिसका फैसला सोमवार को होने वाले फेरबदल में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-