Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) के नवगठित मंत्रिपरिषद (Cabinet Reshuffle) का हिस्सा बनने के लिए शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद 21 मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया गया. पटनायक ने गृह, सामान्य प्रशासन, पेंशन और जन शिकायत विभाग का प्रभार अपने पास रखा है.


नवगठित मंत्रिपरिषद में 13 विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है, जबकि आठ अन्य को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर नियुक्त किया गया है. यह कदम मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के रूप में अपने पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है. शनिवार को राज्य के सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिससे मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन का रास्ता साफ हो गया.


किन मंत्रियो को फिर से मिली कैबिनेट में जगह ?
जिन मंत्रियों के इस्तीफा देने से पहले के उनके विभागों को बरकरार रखा गया है, उनमें जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी, प्रफुल्ल कुमार मलिक, टीके बेहरा और अशोक चंद्र पांडा शामिल हैं. सारका कानून विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ एसटी-एससी विकास और अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग संभालना जारी रखेंगे, जबकि पुजारी को वित्त मंत्री के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया है.


वहीं, मलिक के पास इस्पात और खान और निर्माण विभाग, एनके दास के पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग तथा पांडा के पास विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक उद्यम व सामाजिक सुरक्षा और निशक्त जनों के सशक्तीकरण विभाग का प्रभार बरकरार रहेगा. वहीं, बेहरा खेल के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.


किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग ?
कैबिनेट मंत्री आरपी स्वैन, जिनके पास पहले खाद्य आपूर्ति विभाग था, उन्हें कृषि और किसान सशक्तीकरण, मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास विभाग का प्रभार सौंपा गया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अतनु एस नायक को सहकारिता विभाग के साथ खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग आवंटित किया गया है, जबकि पीके देब को उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा ऊर्जा विभाग दिए गए हैं.


इसी तरह, प्रमिला मलिक को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग, उषा देवी को आवास और शहरी विकास विभाग और तुकुनी साहू को जल संसाधन, वाणिज्य तथा परिवहन विभाग की कमान सौंपी गई है. बीजू जनता दल (बीजद) के नेता रोहित पुजारी उच्च शिक्षा विभाग संभालेंगे, जबकि बसंती हेम्ब्रम को महिला और बाल विकास और मिशन शक्ति विभाग आवंटित किए गए हैं.


किसको मिला है स्वतंत्र प्रभार ?
स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में समीर रंजन दास स्कूल और जन शिक्षा विभाग में अपना काम जारी रखेंगे. वहीं, अश्विनी कुमार पात्रा (Ashwini Kumar Patra) पर्यटन, उड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति और आबकारी विभागों (Excise Departments) में राज्य मंत्री होंगे. बीजद (BJD) के सूत्रों ने कहा कि 2024 के लोकसभा (Lok Sabha) और राज्य विधानसभा (State Assembly) के चुनावों को ध्यान में रखते हुए नए और तुलनात्मक रूप से युवा चेहरों को मंत्री बनाया गया है.


Power Crisis In Pakistan: पाकिस्तान में भारी बिजली संकट, पीएम शहबाज शरीफ का निर्देश- इमरजेंसी प्लान तैयार करें


Haridwar News: कोर्ट की सख्ती के बाद मंदिर-मस्जिद से हट रहे अवैध लाउडस्पीकर, कार्रवाई से पहले धर्म गुरुओं से मिल रही पुलिस