Odisha Health Budget: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने शुक्रवार को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में लोक सेवा भवन (Lok Seva Bhawan) में नए चिकित्सा अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य का स्वास्थ्य बजट (Health Budget) दोगुना हो गया है. इसके पीछे उन्होंने सरकार की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं और आम लोगों तक उसकी पहुंच को सबसे बड़ा कारण बताया है.


सीएम नवीन पटनायक का कहना है कि 2019-20 के वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य का स्वास्थ्य बजट 6,800 करोड़ रुपये से अधिक था. जो अब बढ़कर इस वित्त वर्ष में 12,000 करोड़ रुपये हो गया है. उनका कहना है कि यह राज्य की योजना के छह प्रतिशत से अधिक है.


स्वास्थ्य विभाग में हुई भर्ती


बता दें कि ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में शुक्रवार को 358 एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी, 116 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और 36 होम्योपैथिक लेक्चरर शामिल किए गए हैं. नई भर्ती होने पर लोक सेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था.


इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी से वर्चुअल माध्यम से मुलाकात की और सभी को बधाई दी. सीएम पटनायक ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और लेक्चरर से अपने पेशे को एक मिशन बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि वह आशा करते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और अधिक मजबूत और प्रभावी होगी.


गुणवत्तापूर्ण सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना उद्देश्य


नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) का कहना है कि उनका उद्देश्य राज्य के सभी 4.5 करोड़ लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है. उनकी सरकार राज्य में सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए और लोगों के जेब खर्च को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है.


इसे भी पढ़ेंः
National Herald Case: ईडी ने सोनिया गांधी को भेजा नया समन, 26 जुलाई को पेश होने को कहा


Monkeypox Cases: कोरोना के बाद टेंशन में डालने लगा है मंकीपॉक्स! भारत में अब तक मिले 3 मरीजों की इन देशों से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री