Mohan Charan Majhi Cabinet: ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार (15 जून) को अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बीच विभागों का आवंटन कर दिया. मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, वित्त और और कई अन्य विभागों को अपने पास रखा है. वहीं, डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव को कृषि एवं किसान सशक्तीकरण और ऊर्जा विभाग का प्रभार मिला है. जबकि, दूसरी डिप्टी सीएम प्रवति परीडा को महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग सौंपा गया है.
दरअसल, बीजेपी नेता मोहन चरण माझी ने 12 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. हालांकि, अन्य विभाग जो मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं उनमें सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश पुजारी को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है, जबकि किसान नेता रबी नारायण नाइक को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल विभाग दिए गए हैं.
डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्रा को आवास एवं शहरी विकास विभाग मिला
इसके अलावा मुकेश महालिंग को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित किए गए. जबकि, आदिवासी नेता नित्यानंद गोंड को स्कूल एवं जन शिक्षा, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण विभाग आवंटित किए गए हैं. वहीं, कृष्ण चंद्र पात्रा को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिए गए, जबकि पृथ्वीराज हरिचंदन को कानून, निर्माण और आबकारी जैसे विभाग दिए गए हैं.
विभूति भूषण जेना को इस्पात और खान के साथ-साथ वाणिज्य और परिवहन विभाग मिले, जबकि डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्रा को आवास एवं शहरी विकास और सार्वजनिक उद्यम विभाग का प्रभार सौंपा गया है.
जानिए राज्यमंत्रियों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
हालांकि, राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) की लिस्ट में से गणेश राम सिंह खुंटिया को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग दिए गए हैं, जबकि युवा इंजीनियर सूर्यवंशी सूरज को उच्च शिक्षा, खेल एंवा युवा, ओडिया भाषा साहित्य और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही प्रदीप बाल सामंत को सहकारिता, हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री बनाया गया.
जबकि गोकुलानंद मल्लिक को मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास और एमएसएमई का प्रभार दिया गया. इसके साथ ही संपद चंद्रन स्वैन को उद्योग, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा जैसे विभाग दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: BJP On Fuel Price Hike: खटा खट, टका टक लूट शुरू… कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो बीजेपी ने साधा निशाना