नवीन पटनायक के पास 6 हजार की कार, एक साल में ब्याज से कमाए 43 लाख, जानें- कौन है उनकी कैबिनेट में सबसे गरीब मंत्री
Odisha CM Naveen Patnaik Net Worth: एनुअल स्टेटमेंट में नवीन पटनायक की कुल संपत्ति 65.40 करोड़ रुपये बताई गई है. वह ओडिशा सरकार की पूरी कैबिनेट में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले नेता हैं.
![नवीन पटनायक के पास 6 हजार की कार, एक साल में ब्याज से कमाए 43 लाख, जानें- कौन है उनकी कैबिनेट में सबसे गरीब मंत्री Odisha CM Naveen Patnaik Ambassador 1980 Model Car Value 6 Thousand rupees Net Worth नवीन पटनायक के पास 6 हजार की कार, एक साल में ब्याज से कमाए 43 लाख, जानें- कौन है उनकी कैबिनेट में सबसे गरीब मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/1deb73f4090bf2ebd58497e701653aea1684738028781706_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha CM Naveen Patnaik: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास एक ऐसी एम्बेसडर कार है जिसकी मार्केट वेल्यू आज सिर्फ 6434 रुपये है. साल 2004 के चुनावी हलफनामे में कार की कीमत 30,000 रुपये बताई गई थी. 2019 चुनाव तक आते-आते कुल मार्केट वेल्यू 8905 रुपये तक रह गई. 23 साल हो गए लेकिन ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के पास कोई और कार नहीं है. सादगी का यह एक बड़ा उदाहरण है, लेकिन दूसरी तरफ एक और रोचक आंकड़ा भी है.
CM नवीन पटनायक की संपत्ति में दिसंबर 2021 से दिसंबर 2022 तक 43 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, उनकी अचल संपत्ति नहीं बढ़ी है, लेकिन पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट में जमा पैसे पर मिले ब्याज से ही नवीन पटनायक ने एक साल में 43 लाख रुपये की ब्याज प्राप्त कर ली. बीते शुक्रवार को सीएमओ वेबसाइट पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की संपत्ति के बारे एनुअल स्टेटमेंट में यह जानकारी दी गई है.
कितनी है सीएम पटनायक की कुल संपत्ति?
एनुअल स्टेटमेंट में नवीन पटनायक की कुल संपत्ति 65.40 करोड़ रुपये बताई गई है. वह ओडिशा सरकार की पूरी कैबिनेट में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले नेता हैं. नवीन पटनायक अविवाहित हैं. उनकी चल संपत्ति 12.52 करोड़ बताई गई है, जिसमें नई दिल्ली, भुवनेश्वर, हिंरलीकट और बारगढ़ में उनके बैंक खातों के साथ ही ज्वेलरी और एम्बेसडर कार शामिल हैं.
नवीन पटनायक की अचल संपत्ति की बात करें तो उसमें दो तिहाई हिस्सा ओडिशा की राजधानी में स्थित उनके घर यानी नवीन निवास का है. इस घर की कीमत 9.52 करोड़ है. इसके आलावा 50 पर्सेट शेयर नई दिल्ली स्थित अब्दुल कलाम रोड पर स्थित प्रॉपर्टी में भी है, जिसकी कीमत 43 करोड़ बताई जाती है. यह दोनों संपत्ति नवीन पटनायक को उनके माता-पिता बीजू और ज्ञान पटनायक से मिली हैं.
कैबिनेट में 19 मंत्रियों में से 14 करोड़पति
नवीन पटनायक के पास एक करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है, ये एचडीएफसी बैंक में है. आरबीआई के 9 करोड़ रुपये के बॉन्ड हैं और डेढ़ करोड़ का पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट भी है. जनपथ के एक बैंक में उनका 70 लाख रुपया भी डिपोजिट है. भुवनेश्वर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 20 लाख रुपय भी डिपोजिट है. इसके अलावा चार अलग-अलग बैंकों में उनके 64,187 रुपये भी जमा हैं. नवीन पटनायक के पास 3.49 लाख की ज्वेलरी भी है.
उनके कैबिनेट की बात करें तो 19 मंत्रियों में 14 करोड़पति हैं (इनमें से दो मंत्रियों ने कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दिया है). नवीन पटनायक की कैबिनेट में सबसे कम संपत्ति स्टेट एंड माइंस मिनिस्टर प्रफुल्ल मलिक हैं, जिनके पास सिर्फ 42 लाख की संपत्ति है. मलिक चार बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. वह 2014 से ही स्टेट एंड माइंस मिनिस्टर हैं.
यह भी पढ़ें:-
2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- चिंता का कोई कारण नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)