Odisha Bypoll: सीएम नवीन पटनायक का BJP पर वार, पदमपुर रिजल्ट का जिक्र कर कहा- 'आहत हूं'
Odisha Bypoll: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन ने कहा, बीजेपी का बरिहा के प्रति व्यवहार सभी महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों ने कभी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया और न ही कभी करेंगे.
Odisha Politics: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वह उपचुनाव से पहले अपनी पार्टी की उम्मीदवार वर्षा सिंह बरिहा के पक्ष में प्रचार करने के लिए व्यक्तिगत रूप से पदमपुर गए थे, क्योंकि वह बीजेपी के तरफ से पार्टी के उम्मीदवार के प्रति दिखाए गए “अपमान” से दुखी थे. गुरूवार (8 दिसंबर) को पटनायक की टिप्पणी बरिहा के तरफ से बीजेपी के प्रदीप पुरोहित के खिलाफ 42,679 मतों से जोरदार जीत दर्ज करने के तुरंत बाद आई.
मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैंने पंचायत चुनाव और अन्य उपचुनावों में प्रचार से परहेज करते हुए पदमपुर में प्रचार करना क्यों पसंद किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से राज्य बीजेपी नेतृत्व ने हाल ही में अपने पिता को खोने वाली वर्षा जैसी युवा, शिक्षित और शोकसंतप्त लड़की को परेशान किया है, उससे मैं वास्तव में आहत हूं.’’
मैं एक पिता की तरह वर्षा के साथ खड़ा रहा
चुनाव आयोग ने कहा कि बरिहा को कुल 1,20,807 वोट मिले, जबकि पुरोहित को 78,128 वोट मिले. पटनायक ने कहा, ‘‘ बीजेपी का उनके प्रति व्यवहार सभी महिलाओं का अपमान था. इसलिए, मैं वहां गया और एक पिता, एक भाई और एक दोस्त की तरह वर्षा के साथ खड़ा रहा.’’ उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों ने कभी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया और न ही कभी करेंगे.
बरिहा की आदिवासी स्थिति पर सवाल
चुनाव अभियान के दौरान, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम ने एक गैर-आदिवासी व्यक्ति से शादी के बाद बरिहा की आदिवासी स्थिति पर सवाल उठाकर विवाद खड़ा कर दिया था. इस बीच, बरिहा के ससुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम रंजन बलियार सिंह ने पटनायक का समर्थन करते हुए कहा कि जब कुछ बीजेपी नेताओं ने उन पर व्यक्तिगत हमला किया तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को बहुत दुख हुआ.
बरिहा ने बीजेपी के प्रत्याशीको हराया
ओडिशा में बरगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में गुरुवार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार वर्षा सिंह बरिहा ने बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित को 42,679 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. बरिहा दिवंगत विधायक विजय रंजन सिंह बरिहा की बड़ी बेटी हैं. विजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code Bill: राज्यसभा में पेश हुआ समान नागरिक संहिता से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल, भारी हंगामा