कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के थमने के बाद भी देश में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का कहना है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राज्य को उस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा, जिसका सामना कई अन्य राज्यों ने किया था.


COVID प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने पर लगाया जाएगा लॉकडाउन


कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को सबसे ज्यादा घातक बताया जा रहा है. जिसे लेकर सीएम नवीन पटनायक का कहना है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जल्दी आ सकती है, जिसे लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है. इसके साथ ही उनका कहना है कि तीसरी लहर के दौरान अगर लोग COVID प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं करेंगे तो सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.






3 करोड़ के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा


बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 18 लाख 10 हजार को पार कर चुका है. कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 4 लाख 26 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल 3 करोड़ 9 लाख 66 हजार लोगों का सफल इलाज हुआ है. वहीं 4 लाख 17 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित अभी अपना इलाज करवा रहे हैं. 


ओडिसा में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां पर अभी तक 6 हजार 1 सौ दो लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. वहीं वर्तमान में 12 हजार 676 कोरोना एक्टिव मामले देखे गए हैं. राज्य में अभी तक 9 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं.


ओडिसा में लगी 1 करोड़ से ज्यादा खुराक


ओडिसा में लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की बात की जाए तो यहां अभी तक 1 करोड़ 70 लाख 61 हजार 447 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें से 1 करोड़ 30 लाख 58 हजार 68 लोगों को पहली और 40 लाख 3 हजार 379 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Corona Second Wave: आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, सामूहिक समारोह पर अंकुश लगाने का दिया सुझाव


SC Hearing on Pegasus: पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, 9 याचिकाओं में की गई है कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग