भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन और लेखक गीता मेहता ने पद्मश्री पुरस्कार ठुकरा दिया है. शुक्रवार को जारी किए गए इस साल के लिए पद्म पुरस्कारों की सूची में उनका नाम था. उन्होंने सम्मान यह कहते हुए लेने से इनकार कर दिया कि इसकी टाइमिंग सही नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब हैं और लोग इसके कारण इस सम्मान को भी चुनाव से जोड़कर देखेंगे.
76 साल की लेखक गीता मेहता अमेरिका में रहती हैं. उनकी शादी सोनी मेहता से हुई है जो पेशे से पब्लिशर हैं. वह अमेरिका के अनेक राष्ट्रपति जिसमें बराक ओबामा भी हैं के ऊपर बेस्ट सेलर किताब पब्लिश कर चुके हैं. गीता ने खुद कई शानदार किताबें लिखी हैं. उनकी किताबों में कर्मा कोला (1979), राज (1989), स्नैक्स एंड लैडर्स: ग्लिम्स ऑफ मॉडर्न इंडिया, ए रिवर सूत्रा जैसे प्रमुख हैं.
गीता मेहता 76 साल की हैं और वह ओडिशा के दिवंगत मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के तीन बच्चों में बीच वाली हैं. उनके सबसे छोटे भाई नवीन पटनायक हैं जो कि वर्तमान में ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. इस साल सरकार ने 112 पद्म पुरस्कार दिए हैं. इसमें 4 पद्मविभूषण, 14 पद्मभूषण, और 94 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. इसमें 21 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं.
यह भी पढ़ें-
देश आज देश मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखेगी देश की ताकत और संस्कृति
गणतंत्र दिवस पर बड़ा एलान, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिलेगा 'भारत रत्न' सम्मान