Naveen Patnaik To Meet CMs: बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने जनवरी में होने वाले हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के लिए न्योता भेजना शुरू कर दिया है. सीएम पटनायक ने आयोजन में शामिल होने के लिए अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है. सबसे बड़ी बात ये है कि पटनायक ने हॉकी विश्व कप के लिए न्योता भेजने में सियासी बंधनों को दरकिनार कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने राउरकेला में होने वाले हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के लिए बीजेपी के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस उद्घाटन समारोह के लिए बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी आमंत्रित किए गए हैं. इस रिपोर्ट में एक बीजेपी नेता के हवाले से कहा गया है कि ओडिशा के खेल और युवा मामलों के मंत्री तुषारकांति बेहरा और बीजू जनता दल के पूर्व सांसद व हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कम से कम चार केंद्रीय मंत्रियों- अनुराग ठाकुर, अश्विन वैष्णव, किरेन रिजिजू और धर्मेंद्र प्रधान को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
ममता से लेकर KCR भी होंगे शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है कि ये सभी हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे. अलग-अलग राज्यों के सीएम एक जगह इकट्ठा होंगे, तो इसे देखते हुए कांग्रेस को हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह विपक्षी एकता बनाने का एक मौका नजर आ रहा है. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, "हम उनसे संपर्क करने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे... हमारा प्रयास होगा कि सभी संभावित गैर-बीजेपी ताकतों को एकजुट किया जाए."