Farm Laws Withdrawn: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का शुक्रवार को स्वागत किया. पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) किसानों का समर्थन जारी रखेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, "देश और उसके किसानों के हित में सभी तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत है. आपके खेत और परिवार लंबे समय से आपका इंतजार कर रहे हैं और वो आपका स्वागत कर खुश होंगे. बीजद ओडिशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी."
बीजद ने इससे पहले कहा था कि तीनों कानूनों में छोटे और वंचित किसानों के हितों को नजरअंदाज किया गया है. इसके अलावा बीजद एमएस स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है. उन्होंने प्रदर्शनरत किसानों से घर लौटने का आग्रह भी किया.
गुरुपर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का फैसला सुनाया. यह घोषणा तब आई है, जब इन कानूनों के खिलाफ देश के किसानों का एक समूह पिछले एक साल से आंदोलन कर रहा है. दिल्ली के बॉर्डर से लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले एक साल में कई चरणों में किसानों का आंदोलन देखा गया है.
Farm Laws Withdrawn: यूपी-पजांब के चुनावों की वजह से वापस हुए कृषि कानून? यहां जानिए पूरी कहानी