भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ओडिशा दौरे से पहले राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नबा किशोर दास ने संकेत दिया है कि वह 24 जनवरी को सत्तारूढ़ पार्टी बीजेडी में शामिल हो सकते हैं. झारसुगुडा के विधायक ने रविवार को समसिंघा में आयोजित एक जनसभा से इतर बताया, ''मेरे समर्थकों ने मुझसे 2019 में बीजेडी टिकट पर चुनाव लड़ने की अपील की है और मैं वही करूंगा जो मेरे लोग चाहते हैं.''


दास ने कहा, ''मेरे समर्थक और मतदाता चाहते हैं कि मैं अगला चुनाव बीजेडी के चुनाव चिह्न शंख छाप पर लड़ूं.'' उन्होंने बताया कि बीजेडी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 24 जनवरी को कैंसर के अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए झारसुगुडा का दौरा करेंगे. दास ने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री का स्वागत करूंगा और अपने क्षेत्र के लोगों की इच्छा को भी स्वीकार कर सकता हूं.''


कर्नाटक: BJP के संपर्क में कांग्रेस-JDS के विधायक, CM कुमारस्वामी बोले- सरकार पर संकट नहीं


नबा किशोर दास ने कहा कि वह गांधी और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक का आदर करते हैं और कांग्रेस छोड़ने के पीछे का कोई विशेष कारण नहीं है. वहीं ओपीसीसी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक का कहना है कि दास के छोड़ने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. दास झारसुगुडा जिले के लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने बीजेडी उम्मीदवार को 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में हराया था.


यह भी देखें