ओडिशा: राहुल गांधी ने मोदी और नवीन पटनायक पर लगाया आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप
गांधी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी नीत सरकार और ओडिशा में बीजेडी सरकार दलितों, आदिवासियों, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए काम करने में विफल रही हैं.
![ओडिशा: राहुल गांधी ने मोदी और नवीन पटनायक पर लगाया आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप Odisha: Congress president Rahul Gandhi accuses PM Modi, Naveen Patnaik of 'snatching' tribal lands ओडिशा: राहुल गांधी ने मोदी और नवीन पटनायक पर लगाया आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/03155257/rahul-gandhi-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भवानीपटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनजातीय समुदाय के अधिकारों के संरक्षण के लिए काम करेगी. राज्य के पिछड़े इलाकों में शामिल भवानीपटना में एक रैली को संबोधित कर रहे गांधी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी नीत सरकार और ओडिशा में बीजेडी सरकार दलितों, आदिवासियों, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए काम करने में विफल रही हैं.
राहुल ने कहा, ''कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो दलितों की जमीनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. हम ओडिशा में और कहीं भी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेंगे.'' यह 10 दिन के अंदर राहुल गांधी का दूसरा ओडिशा दौरा है जहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ में होने हैं. गांधी ने 25 जनवरी को भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित किया था.
बीजेपी और बीजेडी पर जोरदार हमला बोलते हुए गांधी ने कहा कि दोनों पार्टियां अपने उद्योगपति दोस्तों के फायदे के लिए काम कर रही हैं, वहीं किसानों और गरीबों की अनदेखी कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 15 उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार ने अपने वादे के बावजूद किसानों को उनके उत्पाद के उचित दाम नहीं दिलाए. नवीन पटनायक ने ओडिशा में किसानों के फायदे के लिए काम नहीं किया.
गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता में आने के दो दिन के भीतर इन राज्यों में कांग्रेस की सरकारों ने कृषि ऋण माफ कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार भ्रष्ट है. उन्होंने नवीन पटनायक पर चिटफंड घोटालों के लिए रिमोट से चलने का आरोप भी लगाया.
राहुल के बगल वाले कमरे में बनेगा मिशन यूपी का प्लान, एक साथ काम करेंगे प्रियंका गांधी और सिंधिया
गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने फैसला किया है कि अगर भूमि अधिग्रहण के पांच साल के अंदर परियोजना शुरू नहीं हो पाती तो उद्योग लगाने के लिए ली गयी जमीनें किसानों को लौटा दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस दिशा में काम शुरू हो चुका है.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)