ओडिशा: कांग्रेस को बड़ा झटका, कई वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी पार्टी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ साल से कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है. पार्टी हाईकमान भी राज्य में पार्टी संगठन में कोई सुधार के मूड में नहीं है. 2009 से पार्टी ने हमारा कोई इस्तेमाल नहीं किया और हमारी अनदेखी की है. इसलिए मैने पार्टी छोड़ने को निर्णय किया.’’
बेहरमपुर: ओडिशा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
सूत्रों ने बताया कि पार्टी छोड़ने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव विक्रम कुमार पांडा और जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बी गंतायत शामिल हैं. इस्तीफा देने वालों में बेहरमपुर नगर निगम के पांच पार्षद भी शामिल हैं.
पिछले कुछ साल से कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं: पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू
पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ साल से कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है. पार्टी हाईकमान भी राज्य में पार्टी संगठन में कोई सुधार के मूड में नहीं है. 2009 से पार्टी ने हमारा कोई इस्तेमाल नहीं किया और हमारी अनदेखी की है. इसलिए मैने पार्टी छोड़ने को निर्णय किया.’’ उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस से असंतुष्ट उनके साथ जुड़ेंगे जो धर्मनिरपेक्ष होगा और ओडिशा के हित में खड़ा होगा.’’