Coromandel Train Accident: 'कोई भी राजनीतिक दल हो, मैं...', ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की अपील
Coromandel Express Derail: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल एक्सीडेंट का शुरुआती कारण सिग्नल में गड़बड़ी होना बताया जा रहा है.
Odisha Train Accident: ओडिसा के बालासोर जिले में शुक्रवार (3 जून) को हुए रेल एक्सीडेंट के कारण अब तक 261 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (3 जून) को राजनीतिक दलों से अपील करते हुए घायलों और मृतकों के परिजनों की मदद करने को कहा.
खरगे ने कहा, '' कोई भी राजनीतिक दल हो, मैं सभी पार्टियों से आगे आने और मदद करने का अनुरोध करता हूं. मेरी शोक संतप्त परिवारों के संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई सवाल करने हैं. उन्हें जवाब देना होगा कि ऐसे हादसे क्यों होते हैं. इस घटना का कौन जिम्मेदार है.
वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बालासोर पहुंचे. पीएम मोदी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान के साथ रेल दुर्घटना स्थल का जायजा लिया.
एक्सीडेंट कब हुआ?
पहले 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे शुक्रवार (2 जून) को शाम सात बजे के करीब बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. फिर पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए.
किस कारण हादसा हुआ?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना की जांच दक्षिण-पूर्वी प्रखंड के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी करेंगे. रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि इसका संभावित कारण सिग्नल में गड़बड़ी होना है.
ये भी पढ़ें-