Coronavirus in Odisha: ओडिशा के रायगडा जिले (Rayagada District) में कई स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रायगडा जिले में दो हॉस्टल में रहने वाले 64 स्कूली छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. रैंडम टेस्टिंग के बाद ये छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले. हालांकि इन छात्रों में कोविड-19 (COVID-19 के कोई लक्षण नहीं हैं. फिलहाल सभी संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है. रायगडा के जिलाधिकारी (DM) सरोज कुमार मिश्रा के अनुसार एहतियात बरत रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है. जिलाधिकारी ने कहा कि यहां कोरोना का कोई प्रकोप नहीं है. सावधानी बरती जा रही है.


ओडिशा में 64 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिलाधिकारी सरोज मिश्रा ने बताया कि रैंडम परीक्षण के दौरान हमने दो छात्रावासों में 64 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  छात्रों में कोई लक्षण नहीं है और उन्हें अलग कर दिया गया है. हालांकि, हम उनके नमूने को रीचेकिंग के लिए राज्य मुख्यालय में भेज रहे हैं. दोनों हॉस्टल में मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है. रायगडा जिला मुख्यालय अन्वेषा छात्रावास (Anwesha Hostel) के कुल 44 छात्र पॉजिटिव पाए गए. इस छात्रावास में रायगडा के नौ अलग-अलग अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं. इसी तरह, रायगडा जिले के बिस्मम कटक ब्लॉक में हाटामुनिगुडा छात्रावास के 22 छात्र कोविड से संक्रमित मिले हैं.


ये भी पढ़ें:


Asani Cyclone: भीषण चक्रवात में बदल जाएगा 'असानी' चक्रवाती तूफान, बंगाल-ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक अलर्ट


रैंडम टेस्ट में कोरोना संक्रमण का पता चला


राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए हॉस्टल्स में पहुंची है. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ सत्यनारायण पाणिग्रही ने कहा कि सभी बच्चे बिल्कुल ठीक हैं. वहां सभी पॉजिटिव मामलों का ध्यान रखा जा रहा है और पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई जा रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. जिला प्रशासन के साथ जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोटलागुडा में अन्वेषा छात्रावास के 257 छात्रों को 4 मई को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना पड़ा. उनमें से 44 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले जिसके बाद डीएम ने तुरंत ही इसे लेकर निर्देश जारी किए. प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए केस सामने आए थे.


ये भी पढ़ें:


Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे ने बढ़ाया सियासी पारा, पोस्टर वॉर पर प्रशासन का एक्शन