ओडिशा के 29 जिलों से सामने आए कोरोना के 1434 नए मरीज, मृतकों की संख्या 197 हुई
ओडिशा में अब भी 13,403 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,274 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में रविवार को 14,608 नमूनों की जांच की गई.
भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना के 1434 नए मरीज आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34,913 हो गई जबकि 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 197 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए मरीज 29 जिलों में सामने आए. इनमें से सबसे अधिक 320 गंजाम, 218 खुर्दा, 197 रायगढ़, 123 कटक, 91 गजपति और 76 मामले सुंदरगढ़ में सामने आए हैं.
ओडिशा में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिले गंजाम में शनिवार से अब तक चार मरीजों की मौत हुई. खुर्दा में तीन, जाजपुर में एक, सुंदरगढ़ में एक और कालाहांडी में एक व्यक्ति ने जान गंवाई. आदिवासी बहुल कालाहांडी जिले में कोविड-19 से पहली मौत हुई.
21,274 लोग स्वस्थ हुए स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान में कहा, 'यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई.' गजपति में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय एक मरीज की भी मौत हो गई, लेकिन विभाग ने उसकी मौत की वजह किडनी की बीमारी बताई है. उन्होंने बताया कि 1,434 नए मरीजों में से 889 लोग आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित पाए गए. संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है.
ओडिशा में अब भी 13,403 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,274 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में रविवार को 14,608 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 5,43,316 नमूनों की जांच की गई है.
देश में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण देश में बीते दिन कोरोना के 54,735 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए. हालांकि इनमें से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से ऊपर हो गई है. इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था.
ये भी पढ़ें-