बालासोर: कहते हैं पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती. जब पढ़ो तभी नया सेवरा. इस कहावत को सच करके दिखाया है ओडिशा के बालासोर जिले के पिता-पुत्र ने. दोनों की ये कहानी जिंदगी में कभी हार ना मानने की सीख देती है. पिता-पुत्र दोनों ने एक साथ हाईस्कूल की परिक्षाएं दी और पास भी हुए. पिता की उम्र 58 साल है तो पुत्र की उम्र 30 साल है.
दोनों को मिले एक जैसे नंबर
बालासोर जिले के जलेश्वर इलाके के अरुण बेज ने 58 साल की उम्र में उड़ीसा बोर्ड से 10वीं पास की है. अरुण बेज बीजेपी नेता भी हैं. वहीं उनके पुत्र विश्वजीत ने 30 साल की उम्र में 10वीं पास की है. दिलचस्प बात तो यह है कि 10वीं में दोनों के नंबर भी एक जैसे आए हैं. पिता अरुण बेज को भी 500 में से 342 नंबर मिले हैं और उनके बेटे विश्वजीत को भी 500 में से 342 नंबर मिले हैं.
उड़ीसा: मां-बेटे ने एक साथ पास की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा, ग्रेड भी मिले एक जैसे
पिता के निधन के बाद नहीं पढ़ पाए थे अरुण बेज
अरुण बेज बताया कि 58 की उम्र में दसवीं की परीक्षा उन्होंने इसलिए दी हैं, क्योंकि पिता की मौत के बाद उनके हालात ऐसे नहीं रहे कि वह आगे पढ़-लिख सकें. उन हालातों में अरूण बेज 8वीं से आगे नहीं पढ़ पाए थे.
पंजाब बोर्ड रिजल्ट: मामूली किसान की बेटी ने हासिल किया राज्य में दूसरा स्थान
विश्वजीत ने छोटे भाई को पढ़ाने के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई
वहीं, अरुण बेज के बेटे विश्वजीत ने अपने छोटे भाई को पढ़ाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. लेकिन अब हालात सामान्य होते ही पिता पुत्र ने 10वीं की परीक्षा पास करके दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है.