Odisha Fire: ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा में पटाखों के ढेर में धमाका, 15 झुलसे, कई की हालत गंभीर
Lord Jagannath Chandan Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में हुए विस्फोट के कारण कई लोग घायल हो गए हैं.
Lord Jagannath Chandan Yatra: ओडिशा के पुरी में बुधवार (29 मई, 2024) की रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया. इसमें पंद्रह लोग झुलस गए, पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे. पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया.
चार की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि जलते हुए पटाखे मौके पर एकत्रित लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए. एक डॉक्ट ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है.
VIDEO | Fifteen people received burn injuries after a heap of firecrackers exploded during Lord Jagannath's Chandan Jatra festival in Odisha's Puri on Wednesday night, police said.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2024
Hundreds of people had gathered on the banks of Narendra Pushkarinee, a waterbody, to witness the… pic.twitter.com/hgaPSydSFm
सीएम नवीन पटनायक ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा.