Arjun Charan Das Accident: ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास (Arjun Charan Das) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना शनिवार की है जब जाजपुर जिले में उनकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई. घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. 


सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, हादसे के वक्त पूर्व विधायक संवाददाता सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजधानी जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पूर्व विधायक के साथ बाइक पर सवार एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत को देख कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (SCB Medical College & Hospital) रेफर कर दिया.


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दास के निधन पर दुख जताया


बता दें, पूर्व विधायक बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) के नेतृतव वाली भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए थे. दास के निधन की खबर पर सीएम राव ने दुख व्यक्त किया है. बीआरएस ओडिशा के संस्थापक सदस्य अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के मुताबिक, दास संवादाता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे कि उस दौरान वो हादसे का शिकार हो गए. 


पूर्व सासंद अनादि दास के बेटे थे अर्जुन दास 


पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास ने साल 1955 से 200 तक जाजपुर में बिंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व किया था. अर्जुन दास पूर्व सासंद अनादि दास (Anadi Das) के बेटे थे जिन्होंने जााजपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. अनादि दास 1971, 184 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में चुने गए थे. 


यह भी पढ़ें.


NATO में शामिल होना चाहते हैं स्वीडन और फिनलैंड, तुर्की ने लगाया अड़ंगा, जानें क्यों खफा अर्दोआन?