Debasis Nayak Resignation: ओडिशा के पूर्व मंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता देवाशीष नायक ने पार्टी छोड़ दी है. वह एक समय में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भरोसेमंद सहयोगियों में से एक थे. उन्होंने रविवार (25 फरवरी) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है.
पटनायक को लिखे पत्र में, चार बार के विधायक ने तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने फैसले से अवगत कराया. हालांकि उन्होंने सत्तारूढ़ बीजद से इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया है.
'बीजद अब पहले जैसी नहीं रही'
इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद, ही नायक ने बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब बीजद पहले जैसी नहीं रही.
बता दें कि नायक 2000, 2004, 2009 और 2014 में बीजद उम्मीदवार के रूप में जाजपुर जिले के बारी निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार चुने गए.
वाजपेयी सरकार से भी रहा है नाता
वह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय इस्पात और खनन मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में कार्य किया था.
आपको बता दें कि वर्ष 2000 में जब नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री बने थे, तब नायक को मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. हालांकि 2008 में एक विवाद के बाद उन्हें हटा दिया गया था.
2011 में, बीजद सुप्रीमो की कार्यशैली और पार्टी के संस्थापक सदस्यों को निष्कासित करने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाने के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि एक साल बाद वह फिर से पार्टी में लौट आये थे. बहरहाल 2019 में उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला था जिसके बाद से वह नाराज चल रहे थे. BJP नेतृत्व के साथ उनके करीबी संबंधों को लेकर राज्य में अमूमन चर्चा होती रहती थी. सूत्रों ने बताया है कि 2024 के लोक सभा चुनाव में टिकट देने की बात पर सहमति बनने के ही उन्होंने पार्टी बदली है.
ये भी पढ़ें:Prashant Kishor News: NDA में क्यों गए नीतीश कुमार? प्रशांत किशोर ने किया ये बड़ा दावा