Odisha Heavy Rain: ओडिशा (Odisha) में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई हैं. ओडिशा में लगातार बारिश हो रही है.अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने की घटनाओं में मारे गए चार लोगों में दो लड़कियां भी शामिल हैं. इन दिनों देश के ओडिशा सहित जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल जैसे राज्य भारी बारिश की चपेट में हैं तो उत्तर प्रदेश कई जिलों में नदियां उफान पर हैं.
ओडिशा के कई जिले बाढ़ की चपेट में
ओडिशा (Odisha) में इन दिनों कुदरत का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण इस राज्य में नदियां उफान पर हैं. राज्य बाढ़ की मार झेल रहा है. यहां के 10 जिलों के 1,757 गांवों के 4.67 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक ओडिशा में अभी भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. यहां लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को राज्य के मयूरभंज जिले में एक घर की दीवार ढह गई. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और उनके पैरेंट्स गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं बालासोर जिले के मधुपुरा गांव में भी दीवार ढहने का हादसा हुआ और यहां भी जान-माल की हानि हुई है.
मौसम विभाग ने दी थी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में बीते 24 घंटों में 88 जगह पर भारी बारिश दर्ज की गई है. शनिवार सुबह राज्य के बालासोर और कंधमाल जिलों में सुबह 8.30 बजे तक 226 मिमी और 211 मिमी बारिश दर्ज की गई. उधर मयूरभंज जिले में 6 जगहों और कंधमाल में 4 जगहों पर 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को यह चेतावनी जारी की थी. हालांकि आईएमडी ने यहां चक्रवात की संभावना से इंकार किया है. अमेरिका के संयुक्त तूफान चेतावनी केन्द्र (जेटीडब्ल्यूसी) ने 18 अगस्त गुरुवार को चक्रवात की संभावना जताई थी. इसके बाद से ही चक्रवात को लेकर सोशल मीडिया तरह-तरह जानकारियां आने लगी थीं.
ये भी पढ़ेंः