Goods Train Derailed In Odisha: ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरई स्टेशन पर सोमवार (21 नवंबर) सुबह 6:44 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. इसके कारण स्टेशन की बिल्डिंग सहित रेलवे संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है. इस स्टेशन पर रेलवे की दोनों लाइन बाधित हो गई हैं.
माल गाड़ी का ये हादसा इतना भयानक था कि माल गाड़ी पटरी से उतर कर स्टेशन के वेटिंग रूम से जा टकराई. मालगाड़ी के करीब एक दर्जन डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए. ये हादसा रेलवे के भदरक-कपिलास रोड रेलवे सेक्शन में हुआ जो कि ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के खुर्दा रोड रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है.
मौके पर पहुंची रिलीफ ट्रेन
मौके पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम पहुंच गई है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में ये मालगाड़ी के साथ छठवां हादसा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृत लोगों के परिवार के लिए 5 लाख रुपये और ओडिशा सरकार ने 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. रेलवे गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये और सामान्य रूप से चोटिल लोगों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
हादसे से फंसे कितने यात्री?
कोरई में हुए मालगाड़ी हादसे के कारण हरिदासपुर रेलवे स्टेशन पर 300 यात्री फंसे हुए थे. इनमें से 210 यात्रियों को 18046 हैदराबाद-शालिमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया है तो बाकी यात्रियों को सड़क मार्ग से आने को कहा गया है. इस हादसे के कारण रेलवे की 8 ट्रेनें कैंसिल हुईं, 5 ट्रेनें पार्शियल कैंसिल हुई हैं और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
Maharashtra: शिंदे गुट के विधायक की मांग- राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कहीं और भेजा जाए