एक्सप्लोरर
Advertisement
ओडिशा में अब देशी शराब की होगी होम डिलीवरी, हर बोतल पर देनी होगी 10 रुपये फीस
ओडिशा सरकार ने कहा है कि देशी शराब की होम डिलीवरी पर 10 रुपये प्रति बोतल या प्रति पाउच की दर से डिलीवरी शुल्क भी लगेगा. लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.
भुवनेश्वरः ओड़िशा में सरकार ने सोमवार को लाइसेंस धारक द्वारा या उसके किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से राज्य में देशी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है. प्रदेश के आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. राज्य सरकार ने कोरोना के कारण लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को ध्यान में रखते हुए होम डिलीवरी का फैसला किया.
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होम डिलीवरी
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी लॉकडाउन के आदेशों के पालन को ध्यान में रखते हुए में शराब की होम डिलीवरी सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी.
विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, 'राज्य सरकार ने देशी शराब की पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है. यह अनुमति उन क्षेत्रों के लिये नहीं है जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.' अधिकारी ने बताया कि डिलीवरी शुल्क प्रति बोतल प्रति पाउच दस रुपये होगा लेकिन प्रति आर्डर यह 50 रुपये से अधिक नहीं होगा .
उन्होंने बताया कि आर्डर प्राप्त करने के लिये दुकानदारों को अपना टेलीफोन, मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर प्रमुखता से प्रसारित करना होगा.
कई राज्यों में अपनाया जा चुका ये तरीका
लॉकडाउन के कारण लंबे वक्त तक शराब की दुकानें बंद रही थीं. मई के महीने में केंद्र सरकार ने इन्हें सीमित स्तर पर खोलने की इजाजत दी थी. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इन दुकानों के खुलने के बाद लंबी कतारें देखन को मिली थीं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थीं.
इसको देखते हुए ही कुछ राज्य सरकारों ने शराब की होम डिलीवरी का फैसला किया था, जिसमें अब ओडिशा भी शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें
व्यापारियों की चिंता पर बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- बंदरगाहों पर मनमाने तरीके से सामानों को नहीं रोका जा रहा
पेट्रोल-डीजल से मिला राजस्व किसी ‘दामाद या राजीव गांधी फाउंडेशन’ को नहीं जा रहा: धर्मेंद्र प्रधान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion