Coronavirus: ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर लगाया प्रतिबंध
ओडिशा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी है. देश में अब तक कुल 88 लाख, 45 हजार, 127 लोग भारत में संक्रमित हो चुके हैं,
भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी, जिसमें 20 और 21 नवंबर को नदी तट पर स्नान करना शामिल है, क्योंकि भीड़ से कोरोना संक्रमण का और अधिक प्रसार हो सकता है. सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति 2005 के आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत दंडित किया जाएगा.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) द्वारा सोमवार को जारी एक अधिसूचना में लोगों को घर पर धार्मिक अनुष्ठान करने और सामूहिक समारोहों से बचने और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी.
इससे पहले, सरकार ने दशहरा, लक्ष्मी पूजा और दिवाली जैसे त्योहारों पर भी सामूहिक समारोहों पर अंकुश लगाया था. पहले ही दिन रांची से एक रिपोर्ट में कहा गया था कि झारखंड सरकार ने भी कोरोनोवायरस महामारी के चलते सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बता दें कि भारत में अब 88 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक कुल 88 लाख, 45 हजार, 127 लोग भारत में संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 82 लाख 49 हजार 579 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1 लाख, 30 हजार, 70 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: दिल्ली में आज आए करीब 3800 नए मामले, 99 लोगों की हुई मौत
इस कांग्रेस नेता ने कसा कपिल सिब्बल पर तंज, कहा- खुद क्यों नहीं करते PM मोदी और केजरीवाल का मुकाबला