एक्सप्लोरर
Advertisement
ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये देगी ओडिशा सरकार
देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 18 हज़ार के पार हो गया है. इसी बीच ओडिशा की सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये देगी राज्य सरकार.
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और सहयोगी सेवाओं के कर्मियों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ एक शहीद की तरह व्यवहार करेगी.
मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ केन्द्र सरकार की पहल का अनुसरण करते हुए राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले सभी निजी और सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य सहयोगी सेवाओं के सदस्यों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.’’
उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों के अद्वितीय बलिदान की पहचान कर उनको सम्मानित करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दिवसों पर ये पुरस्कार दिए जाएंगे. पटनायक ने लोगों से अपील की कि वे डॉक्टरों, स्वास्थ्य पेशेवरों की नि:स्वार्थ सेवाओं और अन्य सहयोगी सेवाओं का आभार मानें और ‘‘उनके खिलाफ कोई भी कार्य राज्य के खिलाफ एक कार्य है’’
उन्होंने कहा कि इन कर्मियों के काम का अपमान करने या बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.आपको बता दें ओडिसा में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 74 हो गई है वहीं एक व्यक्ति ने कोरोना से अपनी जान गवां दी है.
ये भी पढ़े.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion