नई दिल्ली: देश में कोराना वायरस के टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज हो गई है. पहले दिन के वैक्सिनेशन के बाद ओडिशा सरकार ने कहा है कि रविवार को राज्य में किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. सरकार का कहना है कि वो वैक्सीन लेने वालों की हालत पर एक दिन नज़र रखेंगे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के मोहपात्रा ने ये जानकारी दी.


पी के मोहापात्रा ने कहा, "जिन्होंने वैक्सीन ली है हम उन पर नज़र रखना चाहते हैं. सोमवार से ये (टीकाकरण) फिर शुरू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक 3.28 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण नहीं हो जाता." बता दें कि देश में ओडिशा पहला राज्य है, जिसने वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर एक दिन की रोक लगाई है.


आपको बता दें कि पहले दिन ओडिशा में 8 हज़ार 675 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. अब सरकार इन तमाम लोगों को कल यानी रविवार को ऑबज़र्व करेगी. सोमवार से एक बार फिर टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात करते हुए टीका लगवाने वाले पहले व्यक्ति बिरांची नाईक ने कहा, ‘‘मुझे करीब एक घंटे पहले टीका लगा. मैं बिलकुल ठीक हूं. कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही.’’


देश में कितने लोगों को लगा टीका
देश में पहले दिन आज 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसके लिए देशभर में 3351 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक वैक्सीन लगने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया.


किस राज्य में कितने लोगों की दी गई वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बिहार में 16401, आंध्र प्रदेश में 16963, यूपी में 15975, गुजरात में 8557, असम में 2721 और पंजाब में 1200 लोगों को वैक्सीन दी गई. छत्तीसगढ़ में 4985, हरियाणा में 4656, हिमाचल प्रदेश में 1408, जम्मू-कश्मीर में 1954 और झारखंड में 2897 लोगों को टीका लगाया गया. इसके अलावा कर्नाटक में 12637, मध्य प्रदेश में 6739, महाराष्ट्र में 15727, राजस्थान में 9279 और ओडिशा में 8675 लोगों को वैक्सीन दी गई.


पहले दिन देश में 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को लगी वैक्सीन, टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट की खबर नहीं