Odisha Health Minister Shot: जानलेवा हमले के बाद ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हालत नाजुक, एयरलिफ्ट कर लाए गए भुवनेश्वर, ऑपरेशन थिएटर में चल रहा इलाज
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया. कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी. मंत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Odisha Minister Naba Kishore Das Update: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Kishore Das) पर रविवार (29 जनवरी) को जानलेवा हमला किया गया है. कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने उन पर गोलियां चला दीं. मंत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है. मंत्री को झारसुगुड़ा से विशेषज्ञों की एक टीम और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ एयरलिफ्ट कर राजधानी भुवनेश्वर लाया गया है. दास को भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि फिलहाल वह अपोलो अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हैं.
मामले की सूचना पाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी तुरंत अपोलो अस्पताल पहुंचे और मंत्री नब किशोर दास की हालत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मंत्री के बेटे से बात की और परिवारवालों से सांत्वना जताई. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सीएम पटनायक मंत्री के बेटे को हिम्मत बंधाते हुए दिख रहे हैं.
Odisha CM Naveen Patnaik consoles the son of Health Minister Naba Das who was shot at in Brajarajnagar, Jharsuguda district.
— ANI (@ANI) January 29, 2023
The state minister is under medical treatment at a private hospital in Bhubaneswar. pic.twitter.com/n5rOIpbnuj
नब दास पर कब और किसने किया हमला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के ब्रजराजनगर में रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मंत्री नब किशोर दास पर गोलियां चलाई गईं, उस समय वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने मीडिया को जानकारी दी कि एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) गोपाल दास ने मंत्री पर गोलियां चलाईं. पहले मंत्री को चार गोलियां लगने की बात कही गई थी लेकिन फिर बताया गया कि उन्हें दो गोलियां लगी हैं. आरोपी एएसआई को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने मंत्री पर हमला क्यों किया, इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीजी अरुण बोथरा अपनी टीम के साथ घटना की जांच के लिए ब्रजराजनगर के लिए निकल गए हैं.
मंत्री पर जानलेवा हमले के चश्मदीद ने क्या देखा?
इससे पहले एक चश्मदीद वकील राम मोहन राव ने बताया कि आरोपी पुलिसवाले ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मंत्री पर गोली चलाई थी. राव ने कहा, ''वारदात को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गांधी चौक पर उस समय अंजाम दिया गया जब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उसके बाएं सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.''
राव ने आगे कहा, ''नबा दास को एक जन शिकायत केंद्र के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर बुलाया गया था. जब वह पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए भीड़ जमा हो गई. अचानक एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. हमने पुलिसवाले को क्लोज रेंज में गोली चलाने के बाद भागते हुए देखा.''
यह भी पढ़ें- BJP विधायक टी राजा सिंह का विवादित बयान, कहा- अब घन्टा बजाने वाला नहीं गला काटने वाला हिंदू बनने की जरूरत