'स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास कार से जैसे ही नीचे उतरे, तभी हमलावर ने मार दी 2 गोलियां', जानें कब क्या हुआ
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर जानलेवा हमला हुआ. आज दोपहर 1 बजे एक एएसआई ने उनको गोलियां मार दीं. घटना के 7 घंटे बाद उन्होंने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. हत्याकांड के बाद कोहराम मच गया.
Odisha Minister Death Timeline: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Kisore Das) की गोली मारकर जान ले ली गई. यह घटना आज रविवार (29 जनवरी) दोपहर लगभग 1 बजे की है, जब मंत्री नब किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में पहुंचे थे. उस वक्त वहां उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा थी. मंत्री अपनी कार की अगली सीट पर बैठे हुए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री नब किशोर दास अपने समर्थकों से मिलने के लिए कार से नीचे उतरे, उसी दौरान एक पुलिस अफसर (ASI) ने उनके सीने में दो गोली मार दी. खून से लथपथ मंत्री नब किशोर दास कार के पास ही गिर पड़े. उन्हें उनके करीब खड़े समर्थकों ने उठाया और उन्हें लेकर फौरन अस्पताल के लिए निकल पड़े.
हमलावर ने सीने में मारी थीं 2 गोलियां
इस घटना की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें मंत्री नब किशोर दास को खून से लथपथ बेहोश होते देखा जा सकता है. हमलावर ने उनके सीने में 2 गोलियां मारी थीं. उनके नीचे गिरते ही उनके समर्थकों ने उन्हें संभाला और एंबुलेंस बुलाकर एक अस्पताल पहुंचाया. फिर वहां से उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया.
मंत्री नब किशोर दास पर हमले की सूचना उनके परिजनों को भी मिल गई थी. जिसके बाद परिजन भी तत्काल अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. कुछ देर बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी वहां पहुंच गए. नवीन पटनायक मंत्री नब किशोर दास के परिजनों को दिलासा देते रहे.
घटना के 7 घंटे बाद अस्पताल में तोड़ा दम
अस्पताल में मंत्री नब किशोर दास को डॉक्टरों ने बचाने की खूब कोशिश की. हालांकि, घटना के करीब 7 घंटे बाद दास की मौत हो गई. डॉक्टरों की ओर से शाम करीब साढ़े 7 बजे बताया गया कि उन्होंने दम तोड़ दिया है. अब राज्यभर में उनकी मौत पर कोहराम मच गया है. उनको मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बेहद करीबी नेता माना जाता था. इसलिए कांग्रेस से जब वे बीजू जनता दल (BJD) में आए तो पटनायक ने उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम जिम्मा सौंपा था.
चश्मदीद बोला- गोली मारने वाले को हमने भागते देखा
एक एडवोकेट राम मोहन राव ने कहा, 'घटना के वक्त मैं वहां था. स्वास्थ्य मंत्री नब दास एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे, वह जब पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा थी, तभी उन पर गोली चलाई गई. मैंने देखा कि एक पुलिसकर्मी उनके पास से गोली चलाकर भाग रहा था. हमलावर पुलिसकर्मी को दबोच लिया गया है.' उन्होंने कहा कि उसके बारे में यह पता चला है कि वो ASI है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर एएसआई ने चलाई गोलियां, भुवनेश्वर के अस्पताल में मौत