कमर कस लें! लू के थपेड़े सताएंगे, रहें तैयार...सरकार का यहां अलर्ट, जानिए चिलचिलाती गर्मी से बचाने को क्या है प्लान
Odisha Heat Wave: ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमीशन ने राज्य में बढ़ते तापमान के बीच अलर्ट जारी कर जिला कलेक्टरों को तैयारी करने को कहा है.
Odisha Heat Wave: मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है. इस बीच ओडिशा में लगातार तापमान बढ़ रहा और गर्मी की शुरुआत हो रही है. इसे देखते हुए ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमीशन ने अलर्ट जारी किया है.
ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमीशन (Odisha Special Relief Commission) ने जिला कलेक्टरों को राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए और लू जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है.
ओडिशा विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने जिला कलेक्टरों को लिखे लेटर में कहा, '' गर्मी का मौसम तेजी से आ रहा है. इस कारण मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए अपने जिले में विभिन्न स्तरों पर सभी तैयारियां और उपाय करने के लिए तत्काल कदम उठाएं. "
SRC has directed all Collectors and requested concerned Department to be prepared and take precautionary measures to tackle the heat wave like situation across the State during the year- 2024. pic.twitter.com/QUbBl2mmVP
— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) February 21, 2024
क्या नि्र्देश दिए?
ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमीशन ( (Odisha Special Relief Commission) ने जिला कलेक्टरों को लिखे लेटर में बताया कि इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाए. अभियान चलाए जाए और लू की चेतावनी वाले मैसेज जनता तक पहुंचाने के लिए अन्य माध्यमों के साथ स्थानीय मीडिया का भी इस्तेमाल हो.
कमीशन ने साथ ही पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए अभी से प्लान बनाने को कहा. साथ ही स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में पीने के पानी की कमी नहीं होने को लेकर विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया. आगे लेटर में लिखा कि माता-पिता ये सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे के पास पानी पीने के लिए साफ बोतल हो.
ये भी पढ़ें- कहीं हाथों में ओले, कहीं बर्फ में दबा आर्मी का ट्रक, ये है ट्रेलर, बदलते मौसम की बाकी है पिक्चर, पढ़ें IMD का अलर्ट