देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक जगन्नाथ मंदिर के पास है पुरी शहर से 15 गुना अधिक जमीन
वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मंदिर के पास करीब 60, 418 एकड़ जमीन है और अभी 30, 201 एकड़ जमीन का रिकॉर्ड तैयार हुआ है.
भुवनेश्वरः पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के नाम संपत्ति के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. मंदिर के पास ओडिशा और राज्य के बाहर करीब 60,418 एकड़ जमीन है. अगर बात करें जमीन को लेकर तो जितनी जमीन पर पुरी शहर बसा है उससे करीब 15 गुना अधिक जमीन मंदिर के पास है. यह जमीन अलग-अलग शहरों में मंदिर के नाम पर है. जगन्नाथ मंदिर के मालिकाना हक वाली जमीन की बात करें तो कुल 244.5 वर्ग किलोमीटर है जबकि शहर सिर्फ 16.33 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है.
जांच में इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि जमीन के अलावा मंदिर के पास कई अन्य संपत्तियां हैं. हालांकि वह देनदारी चुकाने में नाकाम रही है. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस एस रविंद्र भट्ट की बेंच ने कहा कि मंदिर के पास राज्य और उसके बाहर अकूत सम्पत्ति है.
वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मंदिर के पास करीब 60, 418 एकड़ जमीन है और अभी 30, 201 एकड़ जमीन का रिकॉर्ड तैयार हो पाया है. उन्होंने कहा कि बाकी जमीन का रिकॉर्ड भी अगले छह महीने में जल्द ही तैयार कर कोर्ट के सामने रखा जाएगा.
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "जगन्नाथ मंदिर का मालिकाना हक वाली खदान और खान के प्रबंधन की भी रिपोर्ट तैयार की जाए. कौन इसे ऑपरेट कर रहा है, कमाई कितनी हो रही है. इस बारे में भी जानकारी दी जाए. इसके अलावा मंदिर के नाम पर कितना कर्ज है इसकी जानकारी भी दी जाए."
अयोध्या फैसला: CM योगी आदित्यनाथ ने लिखा ब्लॉग, राम मंदिर निर्माण को लेकर कही बड़ी बात
Ayodhya Verdict पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, 'नकारात्मकता की हमारे यहां कोई जगह नहीं'