नई दिल्ली: ओडिशा में आज अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के कटक जिले में चार, संभलपुर और खुर्दा में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा पूरी, मयूरभंज, देवगढ़, अंगुल, धेनकनाल और बरगाह जिले में एक-एक लोग के मारे जाने की खबरें हैं.
अभी तक बिजली गिरने से ओडिशा में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. सूत्रों ने बताया कि रविवार को भी बिजली गिरी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर लोग मजदूर थे, जो घटना के वक्त खेतों में काम कर रहे थे. सीएम नवीन पटनायक ने 18 मृतक के परिवार वालों के लिए चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की.
वहीं ओडिशा के जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में बाढ़ की स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है. केंद्रपाड़ा जिले के पट्टमउन्डई प्रखंड की 14 ग्राम पंचायतें और अल प्रखंड की आठ ग्राम पंचायतों के कई गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं.
केंद्रपाड़ा जिले में ब्राह्मणी और कुशभद्रा नदियां पतरापुर, अलावा और इंदुपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ से अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है. इनमें जाजपुर जिले में तीन लोगों के मरने की खबर है जबकि कालाहांडी और मलकानगिरी जिलों में दो-दो लोगों की जान बाढ़ की वजह से गयी हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दो लाख से ज्यादा लोग ब्राह्मणी नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुये हैं.