Cholera In Odisha: ओडिशा का राउरकेला जिला इन दिनों कालरा के कहर से जूझ रहा है. बीते एक हफ्ते में कालरा की वजह से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई और हजार लोग संक्रमित हो गये हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के राउरकेला में हैजे के प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी. 


एक पत्र में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तत्काल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से हस्तक्षेप की मांग की. यह पत्र मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा अधिकारियों को स्थिति का आकलन करने और प्रकोप को नियंत्रण में लाने का निर्देश देने के एक दिन बाद आया है.


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लेकर क्या लिखा?
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, राउरकेला में हैजे का गंभीर प्रकोप और इससे लोगों की सेहत पर संभावित खतरा चिंताजनक है. शिक्षा मंत्री ने कहा, 'राउरकेला और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैं प्रकोप को नियंत्रण में लाने और इसपर कदम उठाने के लिए राउरकेला और ओडिशा के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सहायता प्रदान करने में आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करता हूं.'


अधिकारी बोले-'अब नहीं बढ़ रहे हैं मामले'
अधिकारियों के अनुसार मरीजों को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच), इस्पात जनरल अस्पताल, सुंदरगढ़ के मेडिकल कॉलेज और शहर के अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इससे पहले दिन में ओडिशा की स्वास्थ्य सचिव शालिनी पंडित और आवास एवं शहरी विकास सचिव जी. मथिवथानन ने अस्पतालों का दौरा किया था. पंडित ने कहा कि अब मामलों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है और स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा, 'इसे लेकर जागरुकता उपाय किए गए हैं.’’ 


ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, दिल्ली पुलिस की जगह अब CISF को मिली सिक्योरिटी की जिम्मेदारी