ओडिशा के संबलपुर में मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, रेलवे ट्रैक पर भैंस के आ जाने से हुआ हादसा
MEMU Train Derailed: ओडिशा के संबलपुर में बुधवार (8 नवंबर) को मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरने को लेकर रेलवे ने कहा कि यात्री सुरक्षित है.
Odisha MEMU Train Derailed: ओडिशा के संबलपुर में बुधवार (8 नवंबर) को मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. ये हादसा साराला के पास हुआ है.
संबलपुर के डीआरएम विनीत कुमार ने कहा, ''झारसुगुड़ा से संबलपुर चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक भैंस ट्रैक पर आ गई थी जो कि कोच के नीचे फंस गई. ऐसे में ऊपर से जब रेल गुजरी तो एक कोच की ट्रोली डिरेल हुई है. इसमें कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. सभी लोग सुरक्षित हैं.''
रेलवे ने क्या कहा?
पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) ने कहा कि ओडिशा के संबलपुर जिले में बुधवार शाम एक भैंस से टकराने के बाद एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ईसीओआर ने एक बयान में कहा कि सरला-संबलपुर खंड पर अचानक एक भैंस के रेलवे ट्रैक पर आ जाने से शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर विशेष ट्रेन के एक कोच के चार पहिए पटरी से उतर गये. हादसे में भैंस की मौत हो गई.
VIDEO | "Jharsuguda-Sambalpur Memu express train got derailed after a buffalo came on the railway tracks and was trapped under the train. One coach was derailed. No injury or loss of life was reported in the incident, all passengers were reporter safe," says Sambalpur DRM Vineet… pic.twitter.com/yHt7at25cP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2023
मौके पर पहुंची टीम
संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक और उनकी टीम अवरुद्ध लाइन पर परिचालन शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंच गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि रात आठ बजकर 35 मिनट पर 30 किमी प्रति घंटे की निम्न गतिसीमा के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- UP: रेलवे बोर्ड ने मथुरा जंक्शन के नवीनीकरण को मंजूरी दी, दिवाली के बाद शुरू हो सकता है काम