(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओडिशा: मौसम विभाग की चेतावनी- अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग ने ओडिशा में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे आने वाले 48 में यहां काफी ज्यादा बारिश होने संभावना है.
भुवनेश्वरः मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे ओडिशा में भारी बारिश होने काअनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण अगले 24 घंटे में यहां तेज हवांए चल सकती हैं.
यहां मौसम केन्द्र ने अपने विशेष बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के चलते अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनकर उसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा बाद के 24 घंटों के दौरान और अधिक फैलने की संभावना है.
Under its influence, fairly widespread to ws r/f accompanied with isolated heavy to very heavy rainfall is likely over Odisha, north Coastal AP, Telangana during 09th-11th June and isolated heavy falls over Vidarbha, Gangetic West Bengal, Gujarat state during 10th-11th June.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 7, 2020
उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके मद्देजनर मौसम केन्द्र ने कई जिलों के लिये सोमवार से 10 जून तक येलो वार्निंग और कई अन्य जिलों में 11 जून तक ऑरेंज वार्निंग जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ रहा रहा है. कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.
A Low Pressure Area is likely to develop over eastcentral Bay of Bengal during next 48 hours. It is likely to move west-northwestwards and become more marked during subsequent 24 hours.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 7, 2020
बंगाल की खाड़ी के कम दबाव के चलते नमी से भरी पूर्वी हवाओं के कारण 12 जून और 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. दिल्ली में रविवार को आंधी आने की संभावना है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
यह भी पढ़ेंः
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
UP: 24 घंटे में सामने आए 433 मामले, मरीजों की संख्या 10 हजार के पार