10th Class Exam Result: सत्तारूढ़ बीजद (BJD) के विधायक अंगद कन्हार (Angada Kanhar) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा (Class 10 Board Examination) पास कर ली है.  58 वर्षीय विधायक ने 72 प्रतिशत अंक हासिल किए. वह इस साल कंधमाल जिले के पीताबारी गांव के रुजंगी हाई स्कूल (High School) में परीक्षा (Exam) देने के लिए गए थे.


अपने परिणाम की खबर मिलते ही, कन्हार ने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने जिस स्कूल में परीक्षा दी थी उसके शिक्षकों, उनके मतदाताओं, दोस्तों ने उन्हें बधाई दी. वह पारिवारिक समस्याओं के कारण 1978 में परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.


विधायक ने कहा, "मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. मैं अपनी पढ़ाई जारी रखूंगा." उन्होंने कहा  शिक्षा (Education) के संबंध में रिटायरमेंट आयु (Retirement Age) तय नहीं है.


बुधवार को घोषित हुए परिणाम
बता दें ओडिशा (Odisha) के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने बुधवार 6 जुलाई को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 90.55 प्रतिशत विद्यार्थियों (Students) को पास घोषित किया गया. ओडिशा के स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एस. आर. दास ने कहा कि हाई स्कूल प्रमाणन (HSC) परीक्षा में 8,925 स्कूलों (Schools) के कुल 5,26,818 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गयी थी.


लड़कियों ने मारी बाजी
दास ने कहा, ‘‘हालांकि पिछले साल परीक्षा में पास होने वालों विद्यार्थियों का प्रतिशत 97 था. परीक्षा का परिणाम कक्षा नौ के प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया था. इस वर्ष विद्यार्थियों ने जिस तरह से अंक अर्जित किए हैं वह सराहनीय है.’’उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 92.37 प्रतिशत छात्राओं (Girl Students) को उत्तीर्ण घोषित किया गया है जबकि 88.77 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.


यह भी पढ़ें: 


Lalu Yadav Health Update: लालू यादव को इलाज के लिए AIIMS लाया गया, कंधे में है फ्रैक्चर


RCP Singh Resigns: नीतीश के चहेते आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा, क्या अब किसी नई भूमिका की कोई राह निकलती है?