(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Odisha Naxal Encounter: ओडिशा में सुरक्षाबवों ने दो नक्सली किए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Odisha Naxal Encounter: ओडिशा सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं.
Odisha Naxal Encounter: ओडिशा के बौध जिले (Boudh District) में गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी ( Two Maoist) मारे गए. राज्य की पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांतामल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आने वाले पारहेल आरक्षित वन क्षेत्र में माओवादियों और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई.
Odisha: Encounter between Naxals and SOG in Parhel Reserve Forest under Kantamal PS in Boudh District. Bodies of two Naxals along with arms and grenades recovered. Operation underway, confirms ADG (Operations) Dev Datta Singh. pic.twitter.com/THViVxZcZb
— Press Trust of India (@PTI_News) April 25, 2024
उन्होंने कहा, ''घटनास्थल से दो माओवादियों के शव मिले हैं और उनके पास से हथियार, हथगोले और अन्य सामान भी बरामद हुआ है.''
ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब हाल ही में छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़में 29 नक्सली मारे गए हैं, इसमें 25 लाख का इनामी नक्सली शंकर राव भी शामिल है. साथ ही इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए हथियारों में एके-47 सहित अन्य आधुनिक किस्म के हथियार हैं.