Odisha Naxal Encounter: ओडिशा के कालाहांडी में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, पुलिस अधिकारी घायल
Odisha Naxal Encounter: यह एनकांउटर की घटना सुबह हुई, जब इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जा रहा था.
Kalahandi Naxal Encounter: ओडिशा के कालाहांडी जिले के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मंगलवार (9 मई) को मुठभेड़ के दौरान तीन माओवादियों को मार गिराया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है.
घटना सुबह हुई, जब इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जा रहा था. मुठभेड़ कालाहांडी जिले के मदनपुर-रामपुर थाना क्षेत्र के तपरेंगा-लुबेंगड़ जंगल में हुई. डीजीपी सुनील बंसल ने बताया, एम. रामपुर थाना क्षेत्र से मुठभेड़ की सूचना मिली. हमने तीन माओवादियों के शव बरामद किए हैं. एक एके -47 की जब्ती से पता चलता है कि वह वरिष्ठ माओवादी कैडर हो सकते हैं.
नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील
डीजीपी बंसल ने कहा, मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी गोली लगने से घायल हो गया, लेकिन वह खतरे से बाहर है. हम उसे बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जा रहे हैं. इलाके में और तलाशी अभियान जारी है. डीजीपी ने एक बार फिर नक्सलियों से हिंसा गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की.