Odisha By-Poll: बीजेडी-बीजेपी ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, चुनाव प्रचार में वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप
Odisha By-Election: ओडिशा की पदमपुर सीट पर दोबारा उपचुनाव हो रहा है. बीजेडी के विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा का निधन हो जाने की वजह से पदमपुर सीट पर दोबारा उपचुनाव हो रहा है.
Odisha Padampur By-Poll: ओडिशा की पदमपुर सीट पर आज उपचुनाव है. यहां मतदान शुरू होने से कुछ समय पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सत्तारूढ़ पार्टी बीजेडी और विपक्षी पार्टी बीजेपी ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेता सीईओ के कार्यालय पहुंचे और एक निजी क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल के एक पत्रकार के खिलाफ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई. ये दुर्व्यवहार बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित के साथ करने का आरोप है.
बीजेपी का आरोप है कि प्रदीप पुरोहित अपना चुनाव प्रचार समाप्त करने के बाद देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे. तभी बीजद नेता के स्वामित्व वाले टेलीविजन चैनल के पत्रकार ने सार्वजनिक रूप से उनको अपमानित किया. पार्टी ने पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुरोहित ने पदमपुर में टीवी पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना भी दिया. हालांकि स्थानीय पुलिस की ओर से मामले की कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया.
चुनाव प्रचार में वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप
बीजेपी ने एक अन्य शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेडी के कुछ नेता शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बरगढ़ जिले के पदमपुर में विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे. वहीं सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के नेता भी दिन में तीन बार सीईओ के कार्यालय पहुंचे. आरोप लगाया कि पदमपुर में बीजेपी उम्मीदवार की पत्नी और रिश्तेदार लोगों को पैसे बांट रहे हैं.
पदमपुर सीट पर दोबारा उपचुनाव हो रहा है. बीजेडी के विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा का निधन हो जाने की वजह से पदमपुर सीट पर दोबारा उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में दस उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पदमपुर सीट पर प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर
बीजेडी ने इस सीट से दिवंगत विधायक बरिहा की बेटी वर्षा को उम्मीदवार बनाया है. वर्षा को बीजेपी के पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित और कांग्रेस प्रत्याशी और तीन बार के विधायक सत्य भूषण साहू से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें-
MCD चुनाव में इस बार कम वोटिंग की क्या है वजह और क्या हो सकते हैं मायने, 5 प्वाइंट्स में समझिए