भुवनेश्वर: ओडिशा में हुए पंचायत चुनावों के दौरान ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को पछाड़कर बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गयी है. हालांकि राज्य में बीजद का दबदबा बरकरार है और सत्तारूढ़ दल ने बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी परिणामों के अनुसार जिला परिषद की 846 सीटों के लिए 13 फरवरी से पांच चरणों में हुए चुनाव में बीजद ने 473 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी उम्मीदवारों ने 297 सीटों पर विजय प्राप्त की. कांग्रेस को महज 60 सीटें मिली. वर्ष 2012 में आयोजित ओडिशा पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 128 और भाजपा ने महज 36 सीटें हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश-राहुल तुम संघर्ष करो, हम मोदी के साथ हैं: केशव प्रसाद मौर्य